jigar pandya
मेरे पन्नो को पलटना मत
वरना आँखों मैं पानी आजाये गा
किसी का दर्द जो समाया है मुझमे
वो तेरे आंसू से धुन्दला हो जाये गा ..
वरना आँखों मैं पानी आजाये गा
किसी का दर्द जो समाया है मुझमे
वो तेरे आंसू से धुन्दला हो जाये गा ..
आंसू की एक बूंद भी जो मेरे तन पर गिरी
तो मेरा होना न होना एक सा हो जाये गा
किसी के तन्हाई का साथी हु मैं ....
मेरे बगेर वो फिर तनहा हो जाये गा
तो मेरा होना न होना एक सा हो जाये गा
किसी के तन्हाई का साथी हु मैं ....
मेरे बगेर वो फिर तनहा हो जाये गा
कुछ राज़ उसके दिल के लिखती है मुझ पर
वो तो मैं समाज जाता हु ...
कुछ वो छोड़ देती है वक़्त पर
जिसका दर्द महेसुस करता हु उसके सिनेसे लिपटकर
कुछ वो छोड़ देती है वक़्त पर
जिसका दर्द महेसुस करता हु उसके सिनेसे लिपटकर
कभी मुस्कुराके चूम लेती है मुजको
कभी सर रख कर खयालो मैं खो जाती है
डर तभी लगता है मुजको जब बिना लिखे
अपनी ख़ामोशी को मेरे पन्नो पे खाली छोड़ जाती है.
कभी सर रख कर खयालो मैं खो जाती है
डर तभी लगता है मुजको जब बिना लिखे
अपनी ख़ामोशी को मेरे पन्नो पे खाली छोड़ जाती है.
बस कुछ पल उस पल के साथ गुजरता हु
जिंदगी के खास लम्हों की याद बनकर रहे जाता हु
मेरे पन्नो पे है उस पल की कहानी
जिसकी कदर सिर्फ उसने ही जानी.
जिंदगी के खास लम्हों की याद बनकर रहे जाता हु
मेरे पन्नो पे है उस पल की कहानी
जिसकी कदर सिर्फ उसने ही जानी.
हो सके तो उसी की जुबानी सुनना मुझे
बिना पूछे छूना ना मुझे ...
कुछ अनकही बातों का इज़हार हु मैं
किसी की जिंदगी का दूसरा नाम हु मैं ....
बिना पूछे छूना ना मुझे ...
कुछ अनकही बातों का इज़हार हु मैं
किसी की जिंदगी का दूसरा नाम हु मैं ....
jigar pandya
jigar pandya
y : hi yaar
x : so kya chal raha hai
y : for a change kaam kar raha hu
x : ohh tum kaam bhi karte ho
y : ha kabhi kabhi
x : acha kya kaam kar rahe ho
y : ghar ki saf safai
x : wow , kash main waha hoti
y : kyu?
x : dekhpati tum kaise kaam karte ho
y : ohh tumhare kaam karte karte sikh gaya
x : kya mere kaunse kaam kiye tumne
y : ungliya kum padjayegi ginte ginte
x : ohh ek kaam batao
y : abhi kal ka hi kaam lelo
x : kaunsa
y : kal film dekhni thi aur main ticket laya
x : hummm
y : tumhe ice cream khani thi main saman pakada tha
x : use kaam nahi help kahete hai
y : acha to fir to tum bhi meri help karo
x : kya help karu ?
y : mere dil par bahot bada booj hai
x : so booj halka kardu
y : nahi mera dil hi rakh lo booj kum hojayega
x : ha ha shut up
x : ha ha shut up